पटना से दिल्ली जाना हुआ आसा, मात्र दस घंटे में तय होगी सफर, सोन नदी पर बनेगा पुल

अब 15 नहीं 10 घंटे में पटना से दिल्ली: बिहार से झारखंड की दूरी आधे से ज्यादा घटेगी, सोन नदी पर बनेगा पुल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज रखेंगे पांडुका पुल का शिलान्यास. इससे झारखंड और नौहट्टा की दूरी घटकर 100 किलोमीटर के बजाय सिर्फ 2 किलोमीटर रह जाएगी। रोहतास जिला अब लगभग सीधे झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से जुड़ जाएगा। इसके अलावा वह बक्सर में बिहार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना का भी शिलान्यास करेंगे. पटना से दिल्ली का अब 10 घंटे का सफर। अभी दिल्ली पहुंचने में 15 घंटे लगते हैं।

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज रोहतास में सोन नदी पर पांडुका के पास 210.13 करोड़ की लागत से दो लेन वाले उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास करेंगे. यह उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एक छोर पर बिहार राज्य में पांडुका और दूसरे छोर को छोड़कर झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में श्रीनगर को जोड़ता है।

डाउनस्ट्रीम में लगभग 70 किमी की दूरी पर डेहरी में एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया है। जो वर्तमान में गढ़वा जाने का एकमात्र विकल्प है। पांडुका भाया NH 119 से डेहरी पुल के माध्यम से गढ़वा की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है। प्रस्तावित पुल के बनने से इसकी दूरी घटकर केवल 63 किमी रह जाएगी।

प्रस्तावित पुल के निर्माण से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच भारी और हल्के वाहनों के संचालन में आसानी होगी. साथ ही समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी। इस पुल के बनने से डेहरी और औरंगाबाद जाने में भी सुविधा होगी। बिहार और झारखंड के जिलों में कृषि आधारित उद्योगों की विशाल क्षमता के कारण, इस क्षेत्र में इस मार्ग और पुल का बहुत महत्व होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ