मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में महिला सुनीता की दोनों किडनी निकालने के मामले में फरार मुख्य आरोपी सह नर्सिंग गृह निदेशक पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे बरियारपुर से ही गिरफ्तार किया गया था। वह अपने घर आया था। इसकी सूचना मिलते ही सकरा थाना प्रभारी सरोज कुमार, बरियारपुर ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने टीम के साथ छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसे पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर लाया गया। वही डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने आरोपी से पूछताछ की. इसके बाद उसे जेल भेजने की कोशिश की जा रही है।
आरोपी पवन ने बताया कि घटना के बाद एक हफ्ते तक वह इधर-उधर छिपा रहा। लेकिन, जब मामला बढ़ने लगा तो वह दिल्ली चले गए। वह अपने एक दोस्त के साथ वहीं छिपा हुआ था। वहां से भूटान जाने की योजना बना रहा था। इस दौरान उन्होंने सोचा कि एक बार घर जाकर सभी से मिलूंगा. वह दिल्ली से घर आया था। लेकिन, पुलिस को इसकी भनक लग गई। आरोपी पकड़ा गया।
तीन और आरोपी शामिल
पवन ने पूछताछ की और पुलिस को बताया कि सुनीता के ऑपरेशन वाले दिन डॉ. आरके सिंह, उसका सहायक पवन और एक स्टाफ वहां मौजूद था. जिसका नाम वह नहीं जानता। जबकि उस दिन पाटेपुर के जितेंद्र नहीं आए थे। पवन ने बताया कि उस वक्त ऑपरेशन चल रहा था. वहीं वह कुछ देर के लिए अपने बच्चे को लेने स्कूल से गया था। उनके आने तक ऑपरेशन खत्म हो चुका था।
उसने डीएसपी ईस्ट को बताया कि जब मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह खुद उसे पीएमसीएच ले गया. लेकिन, जब उसे पता चला कि उसकी दोनों किडनी निकल गई है, तो वह चुपके से चला गया। इसके बाद वह दिल्ली भाग गया।
जितेंद्र की संलिप्तता नहीं मिली
डीएसपी ईस्ट ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की जांच की. इसमें जितेंद्र की संलिप्तता नहीं आई है। उसका मोबाइल लोकेशन भी उस दिन मौके का नहीं था, किसी और जगह का था। जबकि डॉ. आरके सिंह कच्ची पक्की के रहने वाले हैं. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। जेल भेजे जाने के बाद पवन को रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मानव अंग तस्करी कोई मामला नहीं है
डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि मानव अंग तस्करी का मामला सामने नहीं आया है. यह उनकी लापरवाही का नतीजा लगता है। वैसे अभी पूछताछ जारी है। रिमांड पर भी पूछताछ की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि कुछ और नए खुलासे हो सकते हैं। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर थे। गिरफ्तारी के बाद और सच्चाई सामने आएगी।
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.